25 साल बाद एलन डोनाल्ड ने अपनी इस हरकत के लिए द्रविड़ से माफी मांगी, 'द वाल' ने दिया ये जवाब
भारतीय पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ से दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 25 साल के बाद अपनी एक हरकत के लिए मांफी मांगी है। एलन डोनाल्ड दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। डोनाल्ड स्पीड के साथ – साथ स्लेजिंग से भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते थे। ऐसा ही कुछ उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ भी किया था। जिसके लिए अब उन्होंने सार्वजनिक माफी मांगी है। डोनाल्ड की माफी पर ‘द वाल’ ने एक हसने वाला रिएक्शन दिया है।
दरअसल 1997 में डरबन में खेले गए वनडे मैच के दौरान डोनाल्ड ने द्रविड़ को आउट करने के लिए कुछ अपशब्द कहे थे। वह युवा द्रविड़ का पहला दक्षिण अफ्रीकी दौरा था। इस मैच में द्रविड़ ने 94 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए थे। तब डोनाल्ड ने उनकी स्लेजिंग की थी। अब बांग्लादेश के बोलिंग कोच की भूमिका निभा रहे डोनाल्ड ने द्रविड़ से सोर्री कहा है।
डोनाल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, ‘डरबन में एक ऐसी घटना हुई थी, जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। उस मैच में राहुल द्रविड़ और सचिन हमें बहुत मार रहे थे। ऐसे में मैंने हद पार करते हुए द्रविड़ को भला बुरा कहा। मैं राहुल का बहुत सम्मान करता हूं। मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे माफी मांगना चाहता हूं।’
डोनाल्ड ने कहा, ‘मुझे कुछ ऐसा करना था, जिससे उनका विकेट मिले और वो हुआ भी। लेकिन मैंने उस दिन जो भी कहा, उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं। राहुल एक बहुत अच्छे इंसान हैं। राहुल, अगर आप सुन रहे हैं तो मैं आपको डिनर के लिए आमंत्रित करता हूं।’
सोनी स्पोर्ट्स के ही एक इंटरव्यू के दौरान द्रविड़ को डोनाल्ड का ये वीडियो दिखाया गया। अफ्रीकी दिग्गज के इस दिनार इन्विटेशन पर द्रविड़ ने हंसते हुए कहा, ‘जी हां, बिल्कुल। मैं इसके लिए तैयार हूं। खासकर, अगर वो बिल का भुगतान करेंगे तो।’
Source: Sports