डेविड वॉर्नर ने शतक जमाकर ली राहत की सांस
रिस्बेन। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए शतक जमाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। हाल ही में खत्म हई एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वार्नर का बल्ला खामोश था।
वॉर्नर ने 221 गेंदों सामना करते हुए शानदार 125 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल रहे। राष्ट्रीय टेस्ट टीम में उनके साथी मार्नस लाबुशाने ने वार्नर को पवेलियन भेजा।
वॉर्नर ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 94 रन बनाए थे जो उनका उस सीरीज में सर्वोच्च स्कोर 61 रनों का था। वहीं वॉर्नर के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के लिए एशेज सीरीज खासी यादगार रही थी।
डेविड टीम के सीनियर खिलाड़ी है और उनपर अच्छे प्रदर्शन के लिए लगातार दबाव बन रहा है, पिछले कुछ समय से वह प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
Source: Education