fbpx

Ranji Trophy 2022-23: अर्जुन तेंदुलकर का धमाकेदार प्रदर्शन, शतक के बाद झटके तीन विकेट, मैच ड्रा

Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के एलिट ग्रुप सी का मुक़ाबला गोवा और राजस्थान के बीच खेला गया। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। इतना ही नहीं अर्जुन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी झटके। हालांकि ग्रुप-सी का यह मैच ड्रॉ रहा।

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा। अर्जुन पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सुयश प्रभुदेसाई के साथ छठे विकेट के लिए 221 रन जोड़े। सुयश प्रभुदेसाई ने दोहरा शतक और अर्जुन ने 207 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 120 रन बनाए। इसके अलावा अर्जुन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 23.1 ओवर फेंके और 104 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। इस दौरान वे दूसरी बार शतक के आंकड़े को पार कर गए। इस बार गेंदबाजी करते हुए रन लुटाने के मामले में यह शतक लगा।

पोरवोरिम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में गोवा ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 547 रन बनाकर घोषित की। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सुयश प्रभुदेसाई ने दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 416 गेंदों पर 29 चौकों की मदद से 212 रन बनाए। राजस्थान ने यश कोठारी (96) और अराफात खान (80*) के अर्धशतकों की मदद से 456 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा। सुयश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा अर्जुन ने अपने पिता सचिन की उपलब्धि दोहराई। सचिन ने 11 दिसम्बर 1988 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने रणजी डेब्यू में नाबाद 100 रन बनाये थे। तब सचिन की उम्र महज 15 साल की थी। 34 साल बाद उनके 23 वर्षीय बेटे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ उनकी इस उपलब्धि को दोहराया।



Source: Sports