fbpx

दो घंटे बाद आएंगे सीएम, लाइफ लाइन का करेंगे शुभारंभ, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

कोरबा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। लाइफ लाइन एक्सपे्रस का शुभारंभ तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। सीएम आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री के द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से 230 करोड़ रूपए लागत की जल आर्वधन योजना भाग-दो, पांच करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से सरमा-जल्के-पिपरिया मार्ग पर निर्मित कटई पुल, दो करोड़ 70 लाख रूपए लागत से सासिन-बर्रा मार्ग पर निर्मित टेटी सेतु, दो करोड़ 61 लाख रूपए लागत से ग्राम कुम्हारीसानी के समीप धोबननाला पर निर्मित कुम्हारीसानी एनीकट, एक करोड़ 68 लाख रूपए लागत से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र ढेलवाडीह, एक करोड़ 24 लाख रूपये लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन और एक करोड़ 10 लाख रूपए लागत से निर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र ढुरेना शामिल है।

Read More: प्रेमनगर में खूनी झड़प का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक पर बरस रही लाठियां, वीडियो देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मुख्यमंत्री बघेल छह करोड़ छ लाख रूपए लागत से तेलसरा एनीकट निर्माण कार्य, चार करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से ग्राम बोईदा-कसियाडीह मुख्यमार्ग से ओढ़ालीडीह नायकपारा तक सड़क निर्माण और तीन करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से पोंड़ी (पाली)-सलिहाभांठा मार्ग पर गुंजन नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में पांच हजार 881 हितग्राहियों तीन करोड़ 88 लाख रूपए लागत के विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया जायेगा। सीएम की सभा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कलेक्टर किरण कौशल और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने सभा स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को किया।

मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर को प्रात: 11.45 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे मुड़ापार एसईसीएल हेलीपेड कोरबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 12.50 बजे से 01.50 बजे तक लाइफ लाइन एक्सपे्रस शुुभारंभ कार्यक्रम तथा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 2.30 बजे मुड़ापार एसईसीएल हेलीपेड कोरबा से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More: Chhattisgarh news


{$inline_image}
Source: Education