fbpx

Google के CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- आपसे मिलती है प्रेरणा

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की,जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद PM नरेंद्र मोदी। आपके नेतृत्व में टेक्नोलॉजी चेंज की स्पीड देखकर प्रेरणा मिलती है। हम मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।”

दरअसल Google के CEO सुंदर पिचाई भारत में Google के सबसे बड़े इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। यह प्रोग्राम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।



इस साल पद्म भूषण से सम्मानित हुए हैं सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई को इस साल की शुरुआत में देश प्रतिष्ठित पद्म भूषण – भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मदुरै में जन्मे पिचाई को बिजनेस की श्रेणी में 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें इस महीने की शुरुआत में सैन फ्रांसिस्को में सम्मानित किया गया है। पिचाई ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा था कि “मैं इस अपार सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का बहुत आभारी हूं। भारत मेरा एक हिस्सा है। मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ ले जाता हूं।”

यह भी पढ़ें: Google भारत में ऑनलाइन सुरक्षा के लिए शुरू करेगा अभियान, 1 लाख डेवलपर्स देगा ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: Google पर बड़ा एक्शन, CCI ने इस कारण लगाया 936 करोड़ का जुर्माना

 



Source: National