दो पक्षों के विवाद में समझौता नहीं कराने पर पंच पति की गोली मारकर हत्या
धार. नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में समझौता नहीं कराने से नाराज लोगों ने पंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गांव में समझौता करवाने का काम करते था। सात महीने पहले जब आरोपी का बेटा गांव की नाबालिग को लेकर भाग गया था। इसके बाद से आरोपी का परिवार मृतक पर समझौता करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर सोमवार रात बदमाशों ने पंच पति को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार बाबू अमलियार निवासी मवड़ी की राजू गरवाल, समीर गिरवाल ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सोमवार रात करीब साढ़े ९ बजे गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी पक्ष का लड$का सात माह पहले गांव की नाबालिग को लेकर भाग गया था। इसके बाद से समझौते को लेकर मृतक बाबू अमलियार पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन बाबू ने समझौता नहीं करवाया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने बाबू की हत्या कर दी।
पहले लगा लूट के दौरान हत्या
वा रदात के बाद पुलिस को आशंका थी कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने बाबू की गोली मारकर हत्या की। लेकिन कुछ ही घंटों में साफ हो गया कि पुराने मामले में हत्या की गई है। दरअसल मृतक का गांव मवड़ी के नजदीक ही जामदा-भूतिया और होलीबयड़ा जैसे गांव आते हैं। इस कारण आशंका थी कि इस तरह की वारदात भी हो सकती है। इन गांवों से मवड़ी की दूरी महज ७-८ किमी के आसपास है। इसके चलते मंगलवार सुबह ही एसपी आदित्य प्रताप ङ्क्षसह घटनास्थल पहुंचे थे। एसडीओपी रामङ्क्षसह मेड़ा, टीआइ प्रदीप खन्न व राजगढ़ टीआइ कमलङ्क्षसह पंवार भी बल के साथ मौके पर थे। घटना क्लीयर होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई तो कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी राजू और समीर को गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए हुई हत्या
पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बाबू का ससुराल नयापुरा के पोसिया में है। आरोपी राजू का बेटा रवि ने बाबू के ससुराल पक्ष की नाबालिग को भगाकर ले गया था। रवि फरार है। इसको लेकर पिता राकू पर भी केस दर्ज था। हाईकोर्ट से राजू को हाल ही में जमानत मिली है। इस बीच लगातार आरोपी समीर राजीनामे को लेकर बाबू के ससुराल पक्ष पर दबाव बना रहा था। लेकिन उसने राजीनामा से इंकार कर दिया था।
गुमराह करने
फैलाई अफवाह
गोलीकांड के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की नियत से आए बदमाशों द्वारा गोली मारने की अफवाह फैलाई। जब पुलिस द्वारा मामले में मृतक बाबू के परिजन और गांव के अन्य लोगों की मदद से जानकारी जुटाई तो घटना की हकीकत सामने आई। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
दो आरोपी गिरफ्तार
&मृतक बाबू की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजू और समीर गिरवाल को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
रामङ्क्षसह मेड़ा, एसडीओपी, सरदारपुर
Source: Education