fbpx

भारत में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, कई राज्यों ने उठाए जरूरी कदम

Covid-19 scare: चीन में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दी है। अभी भारत में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BF.7 ने की एंट्री ने टेंशन बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक चीन में कहर बरपा रहे ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 के 4 मामले भारत में सामने आए हैं, जो गुजरात से 2 और ओडिशा से 1 मामले सामने आए हैं। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने बताया है कि अक्टूबर में भारत में BF.7 का पहला मामला सामने आया था। बताया गया है कि चारो BF.7 वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने सभी को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों ने उठाने शुरू किए जरूरी कदम
भारत में बढ़ते कोरोना के खतरों को देखते हुए दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को जीनोम सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं उत्तरप्रदेश और बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साल ही हिमाचल प्रदेश सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि प्राप्त निर्देश के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा अन्य सभी राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दिए हैं।

 

अत्यधिक संक्रामक है BF.7 वैरिएंट
विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF.7, BA.5 की तुलना में सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता वाला वेरिएंट है। यह संक्रमण को फिर से पैदा करने की क्षमता रखता है। यह वेरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। अभी तक यह वेरिएंट अमरीका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क सहित कई अन्य देशों तक पहुंच चुका है।

 

चीन में कहर बरपा रहा BF.7 वैरिएंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट BF.7 चीन में कहर बरपा रहा है, जिसके कारण कोरोना के सभी इंतजाम चीन में फेल हो गए हैं। वहीं अमरीका में भी कोराना के 10 करोड़ के पार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: COVID-19; चीन में हाहाकार, अमेरिका में कोराना केस 10 करोड़ पार

यह भी पढ़ें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं, केंद्र ने चीन में कोरोना केस बढ़ने के बीच जारी की एडवाइज़री; 10 पॉइंट्स में समझें

 



Source: National