fbpx

सर्द हवाओं ने ठिठुराया, राजस्थान में पारा जमाव बिंदु पर पहुंचा

प्रदेश भर में गलनभरी सर्दी का दौर जारी है। जयपुर में भी शीतलहर के बीच तेज सर्दी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। सीकर, श्रीगंगानगर, टोंक समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा भी छा रहा है। वहीं, तापमान में लगातार हो रही गिरावट से दिन में ठिठुरन का अहसास होने लगा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बीती रात शुक्रवार को फतेहपुर का पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर माउंटआबू का पारा तीसरे दिन फिर से शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी अंचल के साथ ही आगामी तीन से चार दिन प्रदेश में शीतलहर का दौर हावी रहेगा। फतेहपुर का पारा 4.7, सीकर का पारा 4.5, बीकानेर का पारा 3.2, चूरू का पारा 2.1,जयपुर का पारा 10.2, जैसलमेर का पारा 6.8, श्रीगंगानगर का पारा 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: ठिठुरन-गलन से जाड़े का असर , शेखावाटी में शीतलहर की चेतावनी

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तक और ठंड बढ़ेगी, क्योंकि दो दिन पहले ही हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव हो चुका है। उसके गुजरने के बाद उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगी हैं, जिससे राजस्थान में अच्छी ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट के साथ ही शेखावाटी अंचल में पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने के पूरे आसार हैं।



Source: Health