IND vs BAN 2nd Test : बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेेस्ट मेंं जीत की दहलीज पर भारत, मिला 145 रन का लक्ष्य
IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिर मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 314 रन बनाकर पहली पारी में 87 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश ने आज तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही पहला विकेट महज 13 रन पर गंवा दिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट किया है। इस तरह भारत अब बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत को सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए अपनी दूसरी पारी में महज 145 रन बनाने होंगे।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने आज तीसरे दिन की शुरुआत की। टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत से ही बांग्ला टीम पर शिकंजा कसना दिया था। दिन के दूसरे ओवर में ही शांटो को अश्विन ने महज 13 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को मोमिनुल हक (5 रन) के रूप में दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश की टीम 24वें ओवर में जैसे-तैसे 50 रन पूरे किए थे कि जयदेव उनादकट ने 51 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका देते हुए शाकिब अल हसन को आउट किया। शाकिब ने 36 गेंद पर 13 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम जब भारत की लीड से 17 रन पीछे 70 के स्कोर पर थी तो अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को चौथे विकेट के रूप में चलता कर दिया। लंच के बाद बांग्लादेश ने 71/4 से आगे खेलना शुरू किया और लिटन दास और जाकिर ने 42वें ओवर में 100 का स्कोर पार कर लिया। इसके बाद 102 के स्कोर पर जाकिर हसन को उमेश यादव ने पवेलियन भेज दिया। जाकिर ने 135 गेंदों पर 51 रन बनाए। बांग्लादेश टीम ने 113 के स्कोर पर छठा विकेट मेहदी हसन के रूप में गंवाया। इसके बाद अक्षर पटेल ने नूरुल हसन के रूप में बांग्लादेश का 159 के स्कोर पर 7वां विकेट चटकाया। नूरुल हसन 31 रन बनाकर आउट हुए।
टी के बाद दिन के तीसरे सेशन में बांग्लादेश के लिटन दास ने 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं तस्कीन अहमद और लिटन दास ने 61 वें ओवर में टीम का स्कोर 200 पर पहुंचाया। इसके बाद बांग्लादेश को 8वें विकेट के रूप बड़ा झटका उस समय लगा जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। फिर अश्विन ने 220 के स्कोर पर 9वें विकेट लिया। इस तरह बांग्लादेश का अंतिम विकेट 231 रन के स्कोर पर गिरा।
Source: Sports