माहवारी और पुरुषों की कामेच्छा बढ़ाने के लिए फायदेमंद है हींग
तेज गंध वाली हींग भारतीय व्यंजनों में खुशबू और स्वाद के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाती है। हींग घरेलू इलाज के रूप में उपयोगी है। मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली हींग के कई फायदे हैं। आयुर्वेद में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं।
कामेच्छा बढ़ाने के लिए – हींग का सेवन करना पुरुषों के लिए बहुत कारगर है। साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है।
गैस की समस्या : पेट में गैस हो या पेट फूल गया हो, पेटदर्द हो रहा हो तो नाभि के आसपास व पेट पर हींग का लेप फायदेमंद है।
कब्ज में लाभ : हींग, सौंठ, मुलहठी पीसकर शहद में मिलाकर छोटी गोलियां बना लें। भोजन के बाद एक गोली मुंह में रखकर चूसें।
शुगर लेवल कंट्रोल: नियमित भोजन में हींग लेने से शुगर लेवल बरकरार रहता है।
माहवारी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को पेट में दर्द और मरोड़ की शिकायत हो जाती है। इसमें एक चुटकी हींग को पानी के साथ लें इससे आराम मिलता है।
Source: Health