Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं
Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने कोरबा (Amit Shah in Korba) शहर में आयोजित सभा की शुरुआत में जय श्री राम का उद्घोष करते हुए भूपेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के महापुरुषों को नमन करते हुए उनकी जयंती पर शुभकामनाएं दीं। शाह ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भाजपा की रमन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रमन सिंह को चाउर वाले बाबा इसीलिए कहा जाता है कि उन्होंने आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग तक के लोगों को भरपूर राशन उपलब्ध कराया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह कहा कि कांग्रेस सरकार ने आरक्षण और आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं किया जबकि भाजपा ने हर स्तर पर न केवल आदिवासी समाज के कल्याण के बजट बढ़ाया बल्कि आदिवासी समाज की एक बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद राष्ट्रपति पद पर पहुंचाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित कई जिलों में केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लिए मोदी सरकार ने हर स्तर पर अपना खजाना दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी तरह से चुनावी मूड में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस से कई सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि जनसभा में पहुंचे लोगों से सीधे संवाद करते हुए अमित शाह ने पूछा कि मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो छत्तीसगढ़ में २०२३ में भाजपा की सरकार बनवाएं। भाजपा के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह ने जनसभा में राजनीति की दृष्टि से आरक्षण से लेकर आदिवासी समाज और जय श्री राम तक को जोड़ते हुए कोरबा में पूरी तरह से चुनावी रंगत दिखाते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे अब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरका बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम करें। इसके पहले सभा को भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर कहा कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारी के हिसाब से आ रहे हैं। धर्मांतरण औऱ सांप्रदायिकता अपने 2 प्रिय मुद्दों को लेकर आ रहे हैं। पूरे प्रदेश के हिसाब से उनका फोकस हैं। बीजेपी जहां-जहां हारी हैं, उनको पहले फोकस कर रहे हैं। हमारी सरकार ने आमजनता की आमदनी में वृद्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति पर फोकस किया है। गृहमंत्री अमित शाह के शाम को दिल्ली वापसी के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनसे मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अभी अमित शाह से मिलने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कोरबा जाएंगे। शाम को वापसी के समय मैं जाऊंगा।
Source: Education