fbpx

RRC, दक्षिण मध्य रेलवे ने 4103 पदों पर निकाली भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं । दक्षिण मध्य रेलवे के द्वारा इन पदों के लिए 30 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है जबकि SC/ ST/ PWD/ व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

कुल पोस्ट- 4103

1. एसी मैकेनिक – 250 पद

2. बढ़ई – 18 पद

3. डीजल मैकेनिक – 531 पद

4. इलेक्ट्रीशियन – 1019 पद

5. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 92 पद

6. फिटर – 1460 पद

7. मशीनी – 71 पद

8. पेंटर – 80 पद

9. वेल्डर – 553 पद

10. एमएमडब्ल्यू – 24 पद

11. एमएमटीएम – 05 पद

कब से कब तक होंगे आवेदन?

आवेदन प्रारम्भ – 30.12.2022

आवेदन की लास्ट डेट – 29.01.2023

Railway job

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से अथवा समकक्ष योग्यता एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा, आईटीआई/इसके समकक्ष (10 + 2) होना चहिये।

परीक्षा शुल्क का माध्यम

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

किस प्रकार होगा चयन?

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/योग्यता सूची/सामूहिक चर्चा/साक्षात्कार (जो भी लागू हो) का आयोजन किया जायेगा और सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभाग दक्षिण मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

 



Source: Education