ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की सीरीज, तो राशिद खान ने दे डाली बैश लीग छोड़ने की धमकी
अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) से हटने की धमकी दी है। उनकी यह प्रतिकृया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा मार्च में यूएई में अफगानिस्तान के साथ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज रद्द करने के बाद आई है। राशिद ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने में ऑस्ट्रेलिया को असहज महसूस होता है तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से उन्हें असहज नहीं करना चाहूंगा।
राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के जवाब में सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘अफगानिस्तान के एकमात्र उम्मीद क्रिकेट ही है। कृपया राजनीति को इससे दूर रखें।’ इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे साथ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज रद्द कर दी। मुझे अपने देश के लिए खेलने पर हमेशा गर्व रहा है और हमने क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय में अच्छी तरक्की की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला हमें अपने सफर में पीछे धकेलने वाला है।’
अफगानिस्तान के शासकीय संगठन तालिबान ने हाल ही में अपने देश में महिलाओ की विश्वविद्यालय में पढ़ाई पर पाबंदी लगा दी थी। इस फैसले को आईसीसी सीईओ जेफ एलर्डिस ने ‘चिंताजनक’ बताया है। एसीबी ने अपने बयान में बताया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया अपना फैसला वापस नहीं लेता तो ‘बिग बैश लीग में अफगनिस्तानी खिलाड़ियों की उपलब्धता’ पर उन्हें पुनर्विचार करना होगा। हालांकि उन्होंने अपने पूरे बयान में अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के भविष्य पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एसीबी ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में ले जाने की बात कही है जबकि राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर नाराजगी जताते हुए बीबीएल से हटने की धमकी दी है।
यह दो साल में दूसरी बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान शासन की महिलाओं को लेकर नीति का वास्ता देते हुए अफगानिस्तान के साथ किसी द्विपक्षीय मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। नवंबर 2021 में होबार्ट में एकमात्र टेस्ट के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 2022 के टी20 विश्व कप में एडिलेड में भी भिड़े थे। भविष्य के दौरों में दोनों देशों के बीच दो बार और भिड़ंत होने की संभावना है। अगस्त 2024 में न्यूट्रल वेन्यू में तीन टी20 के अलावा अगस्त 2026 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले भी खेलेगा।
Source: Sports