fbpx

दर्दनाक हादसा : खेलते खेलते कुएं कुएं में जा गिरे 3 बच्चे, डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम

मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम मोठापुरा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चे खेलते खेलते कुएं के नजदीक जा पहुंचे, जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई। गांव में गायत्री माता मंदिर के समीप रहने वाले मजदूर परिवार के बच्चे खेलने के लिए सुबह गए थे। यहां नर्सरी में बने कुएं में तीनों गिर गए।

कुछ देर बाद जब तीनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो उनके परिजन ने उनकी तलाश शुरु की। काफी देर ढूंढने के बाद कुए के बाहर उन्हें बच्चों की चप्पलें पड़ी दिखाई दीं। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने कुएं में तलाश शुरु की तो तीनों बच्चों के कुएं में डूबने की पुष्टि हो गई। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, ये घटना सुबह करीब 11 बजे घटी है। फिलहाल, तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर उनके शव परिजन को सौंप दिये गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें- ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ की रिलीज को लेकर हिंदू महासभा की एंट्री, फिल्म को टेक्स फ्री करने की उठाई मांग

हादसे में इन बच्चों ने गवाई जान

बता दें कि, ये दर्दनाक घटना जिले के ऊन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मोठापुरा गांव की है। हादसे में 8 वर्षीय विक्रम पिता घनश्याम, 9 वर्षीय वंश पिता रविंद्र, 13 वर्षीय प्रितेश पिता रामलाल की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन वो गायत्री मंदिर के पीछे स्थित पानी भरे गड्ढे में टायर से तैरने चले गए। इस दौरान तीनों डूब गए। जब काफी देर बाद भी वो घर नहीं लौटे तो परिजन ढूंढने निकले, तब तीनों की लाश तैरती हुई मिली। परिजनों ने तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भी चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।



Source: Education