IND vs NZ: शुभमन गिल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय
Shubhman Gill India vs New Zealand: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों सातवे आसमान में हैं। वनडे क्रिकेट में वे एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मुक़ाबले में गिल ने इस सीरीज का दूसरा और अपने वनडे करियर का चौथा शतक ठोका है।
शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 गेंद पर 13 चौके और 5 सिक्स की मदद से 112 रन बनाए। इसी के साथ गिल ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गिल चौथे नंबर पर आ गए हैं। गिल ने यह कारनामा 21 पारियों में किया है। उनसे पहले पाकिस्तान के इमाम उल हक़ 9 पारी, क्विंटन डी कॉक 16 पारी और डेनिस एमिस 18 पारी में ऐसा कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में गिल ने तीन मैच में 360 रन बनाए हैं। तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। बाबर ने 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऐसा किया था। वहीं भारत की बात करें तो भारत की तरफ से तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए थे। कोहली ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 286 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं इस मैच में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की है। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी देश द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। इससे पहले 2009 में हेमिल्टन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 201 रन जोड़े थे।
Source: Sports