fbpx

सूर्या तू मार, जो होगा मैं देख लूंगा… जब मैच हाथ से जाता देख हार्दिक पांड्या ने दी खुली छूट

IND vs NZ 2nd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पूरे 100 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। हालांकि मैच के दौरान एक समय ऐसा था कि सूर्या बाउंड्री मारने के लिए छटपटा रहे थे और आउट होते बचे भी थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए खुली छूट दी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला लखनऊ में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के अंतिम ओवर तक कौन जीतेगा यह साफ नहीं था। मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए महज 6 रन की दरकार थी। पहली गेंद पर सिंगल के बाद सूर्या गेंद को मिस कर गए। इसके बाद सूर्या काफी परेशान दिखे तो कप्तान हार्दिक उनके पास आए और कहा कि सूर्या तू मार, जो होगा मैं देख लूंगा। हालांकि इसके बाद सूर्या ने सिंगल लिया, लेकिन आत्मविश्वास से इतने भर गए कि सेकंड लास्ट बॉल पर चौका मारकर मैच जिताया।

कप्तान बोले- हमें विश्वास था

मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे विश्वास था कि हम खेल खत्म कर सकते हैं, लेकिन उसमें काफी देर हुई। ये सभी चीजें खेल के पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। इसमें आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह दबाव लेने के स्थान पर स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर था। हमने स्ट्राइक रोटेट करते हुए अपने बेसिक्स की पालना की।

यह भी पढ़े – सूर्यकुमार 26 रन की सबसे धीमी पारी खेलने के बाद भी बने प्लेयर ऑफ द मैच

सूर्या का अलग वर्जन

वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कहा कि आप कह सकते हैं कि इस मैच में सूर्या का एक अलग वर्जन था। जब वह बल्लेबाजी के लिए गए तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना ज्यादा महत्वपूर्ण विषय था। वाशिंगटन सुंदर के रन आउट होने के बाद किसी एक का अंत तक खेलना महत्वपूर्ण था।

यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव ने वाशिंगटन सुंदर से माफी मांगकर जीता दिल, जानें क्या है मामला



Source: Sports