fbpx

Good news- इस हफ्ते किया जाएगा MP में बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान

भोपाल। जल्द ही मप्र में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का इंतजार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। खास बात ये है कि मध्य प्रदेश के करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्च तक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। ऐसे में बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को इसी सप्ताह इसका भुगतान होने वाला है। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा 21 जनवरी को की थी, लेकिन इसके आदेश 27 जनवरी को वित्त विभाग ने जारी किए। इसके बाद दो दिन में देयक वापस लेकर नए देयक लगाना संभव नहीं था, इसलिए वित्त विभाग ने निर्णय लिया कि वेतन का भुगतान कर दिया जाए। विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि 1 तारीख को वेतन मिल जाए। मिली जानारी के मुताबिक जिन विभागों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे, उनसे 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग से लेकर इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा। किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।

34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत हुआ मंहगाई भत्ता
वित्त विभाग ने सभी मध्य प्रदेश के सभी विभागों को बढ़े हुए भत्ते के देयक कोषालय में लगाने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 27 जनवरी को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उन्होंने मंहगाई भत्ते को 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने के आदेश जारी किए थे। विभाग प्रतिमाह 20 तारीख के बाद वेतन के देयक कोषालय में लगाते हैं ताकि एक तारीख को कर्मचारियों को उनका वेतन दिया जा सके।

वहीं इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि जिन विभागों ने 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ देयक जमा किए थे। उन सबसे चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के देयक अलग कर ले लिया जाएगा। जिसके बाद वह देयक लेकर उसका इसी सप्ताह भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे किसी को कोई आर्थिक हानि नहीं होगी।

राज्य कर्मचारियों को होगा फायदा
राज्य सरकार के इस फैसले से 6.40 नियमित कर्मचारियों को फायदा होगा, साथ ही 1.10 कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी हैं। इससे देश के कुल मिलाकर 7.50 सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। अभी तक मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिर रहा था। अब उन्हें 38 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। डीए बढ़ने से न्यूनतम 15,500 रुपए के बेसिक वेतन के आधार पर 625 रुपए वेतन बढ़ेगा। 2 लाख तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों का वेतन 9,000 रुपए वेतन बढ जाएगा।



Source: Lifestyle