fbpx

फैशन इंडस्ट्री को बड़ा धक्का, नहीं रहे इंस्पिरेशनल डिज़ाइनर पाको रबान

Renowned Fashion Designer Paco Rabanne Dies : आइकोनिक फैशन डिज़ाइनर पाको रबाने का देहांत शुक्रवार 3 फरवरी को हुआ। इसकी जानकारी उनके फैशन हाउस से जुड़ी वेबसाइट ‘पुइग’ ने दी। ‘हम हमारे दूरदर्शी डिजाइनर और संस्थापक का सम्मान करना चाहते है, जिनका आज 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 20 वीं शताब्दी के सबसे मौलिक फैशन हस्तियों में शामिल थे। उनकी विरासत प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।’ पाको रबाने की देहांत से फैशन इंडस्ट्री को ज़बरदस्त धक्का लगा है। करियर कि बात करें तो उन्होंने अपने फैशन करियर कि शुरुआत टॉप ब्रांड्स गिवेंची, डायर और बालेंसीगा के लिए ज्वलेरी तैयार करने से की। और 1966 में उन्होंने अपना खुद का फैशन हाउस इंट्रोड्यूस करते हुए “मेनिफेस्टो: 12 अनवीयरेबल ड्रेसेस इन कंटेम्परेरी मटीरियल्स” कलेक्शन प्रस्तुत किया।

pacobag6.jpg

IMAGE CREDIT: instagram

पाको एक रेवलूशनेरीडिज़ाइनर माने जाते हैं। पेपर, मेटल, प्लास्टिक जैसे अनोखे मैटेरियल्स से इनोवेटिव डिजाइनस बनाना पाको कि खासियत थी। उनके द्वारा डिज़ाइन किये हुए मेटल ड्रेसेस ओर बैग्स आज भी चर्चा में हैं। डिज़ाइनर होने के साथ साथ पाको परफ्यूम बिज़नेस से भी जुड़े थे। उनका नाम अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है।

यह भी पढ़े : सिंगल्स भी सेलिब्रेट करें Valentine’s Day, अकेले हैं तो क्या गम है…



Source: Lifestyle