fbpx

'पहले भी वापस हो चुके FPO, भारत की इकोनॉमी स्थिर', अडानी मुद्दे पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

FM Nirmala Sitharaman on Adani Issue: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के आर्थिक साम्राज्य को तहस-नहस कर दिया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से बीते 10 दिन में गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर में सुनामी मची है। इससे न केवल निवेशकों का बल्कि गौतम अडानी के नेटवर्थ को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट आने से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे गौतम अडानी अब टॉप-20 से बाहर हो चुके हैं। अडानी ग्रुप ने अपने 20 हजार करोड़ रुपए के FPO को वापस ले लिया है। अडानी पर लगे शेयरों में गड़बड़ी के आरोप के बीच विपक्षी दलों ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की गठन कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस बीच अडानी के मसले पर पहली बार सरकार की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अडानी ग्रुप पर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अडानी ग्रुप से जुड़े मसले पर क्या बोंली वित्त मंत्री-

मुंबई में हुई पोस्ट बजट बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी ग्रुप को लेकर जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है। भारत की इकोनॉमी स्थिर है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि भारत में पहले भी एफपीओ वापस हुए हैं। लेकिन इससे देश की छवि, स्थिति प्रभावित नहीं हुई है। देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है। एजेंसियां अपना काम कर रही है। अडानी मुद्दे पर आरबीआई ने अपना बयान पहले ही जारी कर दिया है।



मुंबई में बजट आउटरीच प्रोग्राम में बोंली वित्त मंत्री-

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 3-4 साल से हर साल बजट पेश होने के बाद देश में जाकर बजट आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के बजट पर प्रश्नों का जवाब देते हैं। उनके सुझावों को बजट में जोड़ते हैं। आज मुंबई में बैठक हुई। बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। इसी बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने गौतम अडानी से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया।

यह भी पढ़ें – RBI ने बैंकों से मांगी अडानी ग्रुप को दिए कर्ज की जानकारी, FPO रद्द होने से शेयर और गिरे

 



Source: National