fbpx

फैशन गोल्स दे रहे करण जोहर, मनीष मल्होत्रा को बताया बेस्ट, सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग से शेयर कि फोटोज


Wedding Fashion 2023
: बॉलीवुड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की हाल ही में हुई शादी इन दिनों चर्चा का विषय है। राजस्थान के जैसलमेर में हुई इस शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। इन सेलिब्रिटीज में एक ख़ास नाम है प्रोडूसर, डायरेक्टर, एक्टर कारण जोहर। जहाँ कारन जोहर हो वहां फैशन की बात न हो यह नामुमकिन है।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कारन जोहर हिंदुस्तानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। हालाँकि हिंदुस्तानी ट्रेडिशनल स्टाइल को करण ने अपना पर्सनल टच भी दिया। शुक्रवार को करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुडी अपनी कुछ तसवीरें साजा कीं।

kareena_kapoor_1.jpg

Silver Lining : अपने चमकीले और चटक फैशन के लिए पहचाने जाने वाले करण ने भूरे रंग के कुर्ते के साथ मैच करता हुआ चमकीला सिल्वर जैकेट पहना है। अपने चटक अंदाज़ को आगे बढ़ाते हुए करण ने अपनी ऊँगली में एक बड़ा सी अंगूठी पहनी है।

Photo Caption: करण जोहर ना केवल सिद्धार्थ के दोस्त हैं पर उनके गॉड फादर भी हैं। करण ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ‘ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंट्रड्यूस किया था । इंस्टाग्राम पर अपने फोटो कैप्शन में करण ने लिखा, इतनी स्नेहपूर्ण (warm) और आत्मीय (intimate) शादी थी। मेरे दो दोस्तों की शादी के लिए तैयार होना सबसे ज़्यादा मजेदार था। सिड और कियारा को मेरा आशीर्वाद।’

karanjohar_3.jpg

केसरिया और ऑफ-व्हाइट रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए करण काफी ट्रेडिशनल लग रहे हैं। हालाँकि इसके साथ उन्होंने राजस्थानी मोजरी की जगह चमकीले सिल्वर शूज पहने हैं जो उनकी पर्सनल स्टाइल है।
अपनी लुक्स का श्रेय अपने दोस्त को देते हुए कैप्शन में आगे करण जोहर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को सम्बोधित करके कहते हैं, ‘मेवरिक मैजिशियन मनीष मल्होत्रा को ढेर सारा प्यार। उन्होंने ना केवल दूल्हा और दुल्हन के लिए ज़बरदस्त वेडिंग कलेक्शन तैयार किया बल्कि मुझे भी सबसे खूबसूरत पहनावा दिया।’ इसके आगे करण ने लिखा ‘मनीष मल्होत्रा तुम सबसे बेस्ट हो। लव यू।’

karanjohar2.jpg


Purple Trending
: लगता है पर्पल कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। शुक्रवार को ही करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्पल पेंट सूट में एक फोटो शेयर की। यहाँ अपनी फोटो में करण जोहर ने पर्पल रंग का कुर्ता और उसके साथ ऊशामे कलर का वेलवेट कोट पहना है। राजस्थान की सर्दी को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने करण को इस पर्पल ड्रेस के साथ कलरफुल एंब्रॉयडरी किया हुआ शॉल दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पिछले दिनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की।

यह भी पढ़ें:
Promise Day 2023: वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे पर अपने प्यार से करें ये प्रॉमिस



Source: Lifestyle