Aero India Show 2023 : HAL के एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर 'हनुमान' की फोटो पर मचा बवाल, हटाई गई तस्वीर, जानें क्या है मामला
कर्नाटक के बेंगलुरु में Aero India Show 2023 का 14वां संस्करण चल रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्वदेश एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर लगी हनुमान की तस्वीर से बवाल मच गया। इस फोटो में हाथ में गदा लेकर उड़ान भरते भगवान हनुमान की तस्वीर मौजूद थी। साथ ही विमान के ऊपर लिखा हुआ था कि, तूफान आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। विरोध को खत्म करने के लिए भगवान हनुमान की फोटो को हटा दिया गया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहाकि, एयरक्राफ्ट के टेल पर लगी भगवान हनुमान की तस्वीर को हटाया गया है। HLFT-42, फाइटर ट्रेनर में हिंदुस्तान लीड को ‘नेक्स्ट जनरेशन सुपरसोनिक ट्रेनर’ माना जाता है। HAL पहली बार एयरो इंडिया शो 2023 में मॉडल प्रदर्शित कर रहा है।
Source: National