fbpx

चंडीगढ़ में आज से पेड पार्किंग की वापसी, प्राइवेट बैंक कर रही मदद, जानिए कितना देना होगा पैसा

Chandigarh Paid parking: चंडीगढ़ में करीब एक महीने के अंतराल के बाद पेड पार्किंग की सुविधा आज से फिर चालू हो गई है। पेड पार्किंग के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के 275 से 300 लोगों को हायर किया है। जो तीन महीने तक चंडीगढ़ में पेड पार्किंग की व्यवस्था को संभालेंगे। नगर निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने में चंडीगढ़ की पार्किंग का नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार होगा। जिसके बाद नए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। फिलहाल आज से शुरू हुई पेड पार्किंग की व्यवस्था एक प्राइवेट बैंक की मदद से चलाई जा रही है। प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने चंडीगढ़ नगर निगम के साथ मिलकर प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें दी है। जिससे लोगों से वाहन खड़ी करने की रकम वसूली जाए और उन्हें पार्किंग की स्लिप दी जाए।

25 पार्किंग लॉट सिंगल शिफ्ट में चलेंगे-

नगर निगम ने पहले पेड पार्किंग के लिए चंडीगढ़ के 89 पार्किंग स्थलों का चयन किया था। हालांकि आज से शुरू हुई पेड पार्किंग की सुविधा 75 पार्किंग स्थलों पर शुरू की गई है। इन 75 में से 25 पार्किंग प्लेसों का संचालन सिंगल शिफ्ट में की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार ये 25 पार्किंग सुबह के 9 बजे से शाम के छह बजे तक के लिए संचालित होंगे। शेष पार्किंग लॉट सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक संचालित होंगे।


कर्मियों को दी गई पीओएस मशीन की ट्रेनिंग-

एक महीने पहले कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के चंडीगढ़ में पार्किंग फ्री हो गई थी। इस बीच नई एजेंसी के चयन को लेकर कवायद जारी रही। लेकिन इसमें हो रही देरी के कारण आज से आउटसोर्सिंग एजेंसी की मदद से पेड पार्किंग की सुविधा फिर से शुरू की गई।

पेड पार्किंग की सुविधा फिर से शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए निगम अधिकारियों ने बताया कि पेड पार्किंग के लिए हायर किए गए आउटसोर्सिंग एजेंसी के सभी कर्मियों को पीओएस मशीन से बिल काटने की जानकारी दे दी गई है। पार्किंग फीस अब केवल पीओएस मशीन से दी जाएगी।

चंडीगढ़ के सामान्य जगहों पर पार्किंग का चार्ज
दो पहिया वाहन- सात रुपए
चार पहिया वाहन- 14 रुपए
मिनी बस और कैब- 28 रुपए
टूरिस्ट बस – 70 रुपए

चंडीगढ़ के हाईफाई इलाकों में पार्किंग का चार्ज
दो पहिया वाहन- 28 रुपए
चार पहिया वाहन- 56 रुपए
मिनी बस और वैन- 140 रुपए
टूरिस्ट बस – 280 रुपए

मंथली चार्ज-
दो पहिया – 210 रुपए
चार पहिया- 420 रुपए

यह भी पढ़ें – अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को ‘राष्ट्रपति निशान’ से किया सम्मानित, देखें वीडियो



Source: National