fbpx

एनएमआइ : पीएच.डी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

NMI Ph.D Admissions 2022-23 : राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान कला इतिहास, संरक्षण संग्रहालय विज्ञान (National Museum Institute of History of Art, Conservation and Museology) (एनएमआइ) (NMI) (विश्वविद्यालय) पीएच.डी (कला इतिहास, संरक्षण और संग्राहलय) कोर्सेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी भी उक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने न्यूनतम 5 साल की नौकरी पूर्ण कर ली हो। एडमिशन के जरिए कुल 24 सीटों को भरा जाएगा। विश्वविद्यालय केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन है। एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन 25 फरवरी से 3 मार्च के रोजगार समाचार पत्र में जारी किया गया है।

सीटों की संख्या
– पीएच.डी (कला इतिहास) : 9

– पीएच.डी (संरक्षण) : 6

– पीएच.डी (संग्राहलय) : 9

प्रवेश प्रक्रिया
एडमिशन के लिए आवेदन ऑफलाइन करने होंगे। आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट http://nmi.gov.in/ से डाउनलोड करने होंगे। अभ्यर्थी तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर, सभी जरूरी दस्तावेज के साथ नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन (24 March) के अंदर इस पते पर भेज दें : NATIONAL MUSEUM INSTITUTE of History of Art, Conservation & Museology (Deemed to be University) Campus: A-19, Institutional Area,Ph.D. 2022–23 Sector – 62, Noida, Uttar Pradesh – 201309.

मिले आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की जानकारी वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। पीएच.डी के किस कोर्स में एडमिशनल लेना है, उसका नाम लिफाफे पर लिखना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करते वक्त अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।



Source: Education