28वां टेस्ट शतक लगाने के बाद कोहली ने चूमी वेडिंग रिंग, फैंस बोले- अनुष्का वाकई जिंदगी में जीत गई
Virat Kohli Kisses Wedding Ring : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले की पहली पारी में रन मशीन विराट कोहली 39 महीनों के टेस्ट शतक के सूखे का खत्म कर फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लंबे समय बाद टेस्ट 28वां टेस्ट शतक लगाने के बाद भी विराट ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी को सबके सामने चूमा, जिसे वह लॉकेट के रूप में अपने गले में पहनते हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर कोहली के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। विराट-अनुष्का का ऐसा प्यार देख एक फैन ने कहा कि अनुष्का वाकई में जिंदगी में जीत गई हैं।
बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में शानदार 28वां शतक आया है। इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली के बल्ले से 39 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक आया है। अब कोहली के वनडे में 46 और टी20 में एक शतक के साथ 75 शतक पूरे हो गए हैं।
विराट ने इस तरह जताया प्यार
अहमदाबाद में कोहली ने शतक लगाते ही अपना हेलमेट उतार दिया और अपना बल्ला उठाकर मुस्कुराते हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पसीने से लथपथ कोहली ने गले से लॉकेट निकाला और अपनी शादी की अंगूठी को चूमते हुए पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को जताया। इसको लेकर क्रिकेट फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यह भी पढ़े – भारत के लिए गुड न्यूज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
हर बड़े मौके पर चूमते हैं विराट
फैंस द्वारा रेडिट पर की गई एक पोस्ट में लिखा है कि शादी के 5 साल बाद से कोहली हर बड़े मौके पर अपनी शादी के बैंड को चूमते रहते हैं। अनुष्का वाकई में जिंदगी जीत गई। उनका रिश्ता एक साथ परिपक्व और विकसित हुआ है। उनका बहुत सारे सम्मान और प्यार के साथ एक स्वस्थ रिश्ता है। यह प्यारा है।
अनुष्का शर्मा ने किया ये पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति विराट कोहली के टेस्ट शतक का जश्न मनाया है। अनुष्का ने पोस्ट करते हुए बताया कि जब वह ठीक नहीं थे तब भी वह कितना अच्छा खेले। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिकेटर की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि इस धैर्य के साथ बीमारी में खेलना। मुझे हमेशा प्रेरित करता है।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
Source: Sports