BSEB 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, जानें क्या है अपडेट
BSEB Class 10 Result 2023: इस बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी क्लास 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 6 मार्च, 2023 को बिहार बोर्ड 10वीं आंसर की जारी की गयी थी। इस बार रिजल्ट मार्च के अंत तक BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होने की संभावना है। इस बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की कक्षा 10 की परीक्षा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टाइम टेबल 2023 के अनुसार परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। आप को बता दे कि पिछले साल, BSEB कक्षा 10वीं का परिणाम 31 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित होने के कुछ दिनों के बाद छात्रों को स्कूल से अपनी बीएसईबी कक्षा 10 की मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) रिजल्ट इस तरह देखें।
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर बिहार बोर्ड 10 परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा।
अब लॉगिन विंडो में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लें।
यह भी पढ़ें – परमाणु ऊर्जा विभाग में 124 पदों पर भर्ती, इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
इसके अलावा आप डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट पा सकते हैं। इसके लिए आप Digilocker पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं और होम पेज पर Class X Marksheet 2023 के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर पहले मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लॉगइन करना होगा इसके बाद डिटेल भरने के बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2022 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र शामिल हुए थे जिनमे बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 12,86,971 पास होने के साथ पास प्रतिशत 79.88 फीसदी रहा था जबकि कुल 6,08,861 लड़कियों और 6,78,110 लड़कों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे।
यह भी पढ़ें – 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
Source: Education