fbpx

अडानी मामले पर संसद से ED दफ्तर तक विपक्ष का मार्च, खरगे बोले- 200 सांसदों को रोकने के लिए 2000 पुलिस वाले

Opposition MPs March on Adani issue: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों को लेकर देश का सियासी पारा लगातार हाई है। मामले की उच्चस्तरीय जांच और जेपीसी गठन की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद से सड़क तक सरकार पर हमलावर है। संसद के बजट सत्र में इस मामले पर लगातार विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन होता है। बजट सत्र के दूसरे सेशन का तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी लगातार सदन की कार्यवाही अडानी मामले पर जांच की मांग और राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर ठप रही। संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद से ईडी दफ्तर तक मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ अन्य दलों के सांसद मौजूद थे। हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण मार्च विजय चौक पर आकर समाप्त हो गया। ईडी को मेमोरेंडन देने निकले विपक्षी सांसद केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर तक नहीं पहुंच सके।

विजय चौक पर आकर खत्म हुआ विपक्ष का मार्च-

इधर पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही। जो लोग अपने पैसे सरकार के विश्वास के साथ बैंक में रखते हैं वही पैसे सरकार एक व्यक्ति को सरकार की संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है। खरगे ने आगे कहा कि 200 सांसदों को रोकने के लिए 2000 पुलिस वाले लगा दिए।


पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता क्या हैः खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने 1650 करोड़ रुपए से अपना करियर की शुरुआत की और अब उसके पास 13 लाख करोड़ की संपत्ति है तो हम चाहते हैं कि इसकी जांच हो। प्रधानमंत्री और अडानी का क्या रिश्ता है? मार्च से पहले बुधवार सुबह मल्लिकार्जुन खरगे के संसद कक्ष में अडानी विवाद को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक भी हुई थी।

 



 

भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने आएंगेः अधीर रंजन चौधरी-

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी JPC की मांग को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी। भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे। दूसरी ओर हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी विवाद को लेकर गांधी भवन से राजभवन तक विरोध रैली निकाली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें – बजट सत्र का दूसरा दिन भी गया बेकार, अडानी और राहुल के लंदन वाले बयान पर हंगामा



Source: National

You may have missed