fbpx

UPW vs MI: यूपी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, पार्शवी चोपड़ा को मौका मिला

Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 15वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई केडीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूपी की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है। पार्शवी चोपड़ा को मौका दिया गया है। मुंबई अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और 10 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं यूपी की टीम को 2 जीत और तीन हार मिली है। चार अंक के साथ वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं यूपी की टीम को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रही हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शान कर रही हैं। नताली शीवर ब्रांट भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में साइका इशाक ने प्रभावित किया है और इस टूर्नामेंट में 12 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बनी हुई हैं।

यूपी की बात करें तो कप्तान एलिसा हिली का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्होंने RCB के खिलाफ नाबाद 96 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ऐसे में टीम उन से आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। इसके अलावा किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस को भी ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी और इस मैच में अच्छा प्रदर्शान करना होगा। गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एकलेस्टन ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, तहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, हीली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुर्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता।



Source: Sports

You may have missed