कॉलेज मार्ग को बनाया डंपिंग यार्ड, दुर्गंध से निकलना मुश्किल
धौलपुर. स्टेशन रोड से पुरानी भारती टॉकीज से पीजी कॉलेज की तरफ जाने वाला रास्ते की हालत दयनीय बनी हुई है। हाल ये है कि मार्ग पर दोनों तरफ कचरा और मृत मवेशियों के शव एवं अवशेषों से यहां दो मिनट खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है। दिनभर यहां दुर्गंध बनी रहती है जिससे कॉलेज विद्यार्थी व राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है। जबकि यह मार्ग जिले के सबसे पुराने और बड़े राजकीय महाविद्यालय का रास्ता है। इसके बावजूद नगर परिषद का यहां पर सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं है।
पीजी कॉलेज जाने के लिए मुख्य रास्ता भारतीय टॉकीज होकर निकलता है। यहां टॉकीज से आगे खलतियां शुरू हो जाती हैं। इसके एक तरफ खेत में जलभराव रहता और बीच-बीच में फसल भी होती है। जबकि दूसरे हिस्से में गंदगी का ढेर लगा है। अब काफी समय से यहां दूसरी तरफ भी कचरा फेंका जा रहा है। साथ ही मृत मवेशियों को भी यहां पटक दिया जाता है, जिससे यहां दुर्गंध बनी रहती है।
कचरा फेंक निकल जाते हैं लोग
खलतियों में दोनों तरफ कचरा पड़ा हुआ है। लेकिन कुछ से यहां पर वापस कचरा फेंकना शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार यहां पर कुछ लोग रात और तडक़े के समय कचरे के साथ मृत मवेशियां और उनके अवशेषों को यहां पर फेंक जाते हैं। मृत अवशेषों से यहां पर दिनभर लावारिस जानवर खींच कर सडक़ पर ले जाते हैं। यहां से गुजरने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है।
निकलना पड़ता है सांस रोक कर
मृत मवेशियों के फेंके जाने से यहां दुर्गंध बनी रहती है। हाल ये है कि यहां से बिना मुंह ढके निकलना मुश्किल हो जाता है। कॉलेज विद्यार्थी, स्टाफ व राहगीरों को इस समस्या से प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है। नगर परिषद को अवगत कराने के बाद भी यहां सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पीजी कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मार्ग से अतिथियों को कॉलेज लाते समय शर्मिंदगी महसूस होती है। जबकि इससे नगर परिषद को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है।
नगर परिषद का नहीं ध्यान
कॉलेज नगर परिषद सीमा के अंतर्गत आता है लेकिन इनके बाद मार्ग पर सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं है। जबकि यहां पर गंदगी पड़ी रहती है। इससे पूर्व यहां पर नगर परिषद की ट्रिपर गाडिय़ां डीजल व पेट्रोल बचाने के लिए कचरे को यहां पर भी फेंक कर चले जाते थे। बाद में शिकायत पर कचरा फेंकना बंद हो गया। लेकिन इसके बाद भी यहां पर कुछ लोग कचरे के साथ मृत जानवरों के अवशेषों को फेंक रहे हैं। पीजी कॉलेज डॉ.एसके जैन ने बताया कि गंदगी की वजह से निकलना मुश्किल हो जाता है। पूर्व में प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया।
Source: Education