fbpx

दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में एक बार फिर जमकर बरसे रन, मैच में लगे 22 छक्के

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला जोहानसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के दूसरे मुक़ाबले की तरह इस आखिरी मुक़ाबले में भी जमकर रनों की वर्षा हुई और करेबियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

वेस्टइंडीज की टीम आठ साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रही है। पिछली बार उसे 2015 में सफलता मिली थी। उस समय भी विंडीज ने अफ्रीकी जमीन पर ही सीरीज को अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच यह कुल पांचवीं टी20 सीरीज थी। वेस्टइंडीज ने दो और दक्षिण अफ्रीका ने भी दो जीते हैं। एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही है।

इस मैच में 40 ओवरों में कुल 433 रन बने। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले टी20 में भी रनों की बारिश हुई थी। तब मैच में कुल 517 रन बने थे। वेस्टइंडीज 258 और दक्षिण अफ्रीका ने 259 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य दिया।

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहले विकेट के लिए मात्र 32 रन की साझेदारी हुई, जिसमें क्विंटन डीकॉक 21 रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर कैच थमा बैठे। उनके बाद रिले रोसौव ने रिजा हेंड्रिक्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई।

रोसौव अपने अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर गेंदबाज होल्डर के ओवर में चार्ल्स को कैच थमा बैठे। उनके बाद धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर आए। लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद हेंड्रिक्स भी जोसेफ की गेंद पर कैच थमा बैठे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान शानदार पारी खेली और 83 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

गेंदबाज जोसेफ ने पांच विकेट झटके, जिसमें हेनरिक क्लासेन और वायने पार्नेल का विकेट शामिल है। वहीं, कप्तान एडन मार्करम 35 रन बनाकर नाबाद रहे। शुरूआती दौर में ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका यह मैच आराम से जीत लेगी, लेकिन विंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अफ्रीका को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 213 रन पर रोक दिया। अल्जारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, शानदार आंकड़े को देखते हुए जोसेफ को ‘मैन आफ द मैच’ का खिताब दिया गया।



Source: Sports

You may have missed