fbpx

CSK के फैंस को बड़ा झटका, प्रेक्टिस के दौरान धोनी के घुटने में लगी चोट, अब आया बड़ा अपडेट

Mahendra Sigh Dhoni injured ipl 2023 Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले चेन्नई फैंस को एक बड़ा झटका लगा है।

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। माही के बाएं घुटने में चोट लगी है। इसके बाद वे प्रैक्टिस सेशन में भी काफी बाद में बैटिंग करने के लिए आए थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ही नहीं लिया। हालांकि, धोनी की चोट कितनी सीरियस है इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने धोनी के नहीं खेलने की किसी भी आशंका से इनकार किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘जहां तक मेरी जानकारी है तो महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 100 प्रतिशत खेलेंगे। मुझे इस बारे में कोई और जानकारी नहीं है।’

इससे पहले CSK के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। मुकेश को पीठ में चोट आई है। मुकेश भी गुजरात से मुकाबले के एक दिन पहले चोटिल हुए हैं। इंडिया अंडर 19 के प्लेयर आकाश सिंह उनकी जगह लेंगे। आकाश ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे।

यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है ऐसे में धोनी इसकी विजयी शुरुआत करना चाहेंगे। पिछल सीजना चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम अंक तालिका में 9वे स्थान पर रही थी। चेन्नई चार विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनरऔर मोईन अली को उतर सकती है। बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी बल्ले से कितना योगदान कर पाते हैं। गेंदबाजी विभाग में चेन्नई के पास दीपक चाहर और सिमरजीत होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्सः महेंद्र सिघ धोनी (कप्तान/ विकेट कीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू , शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।

गुजरात टाइटंसः हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शामी।



Source: Sports

You may have missed