fbpx

CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो ओपन, ये है लास्ट डेट

CUET UG 2023: अगर आपने किसी वजह से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के अपने आवेदन में गलती कर दी है तो इसे सुधारने का आखरी मौका आपको मिल रहा है। आज से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 के लिए करेक्शन विंडो ओपन हो चुकी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के अपने आवेदन में आप 3 अप्रैल 2023 तक सुधार कर सकते हैं। आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। आवेदन में आप अपना नाम, फादर नाम, डेट बर्थ, आदि व्यक्तिगत जानकारी को नहीं बदल सकते है। इस वर्ष इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, उर्दू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मराठी, उड़िया सहित को 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) एग्जाम 21 मई, 2023 से प्रारम्भ हो जाएंगी।

 

CUET UG 2023 एप्लीकेशन करेक्शन लास्ट डेट ?

आप को बता दे की सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 मार्च, 2023 को समाप्त होने के बाद आवेदन सुधार विंडो आज से ओपन हो गयी है। अभ्यर्थी आज से अपने आवेदन में कनेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 3 अप्रैल, 2023 तक का मौका दिया गया है। वहीं, सीयूईटी 2023 के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल, 2023 को जारी की जाएगी। यह परीक्षा 21 मई, 2023 से आयोजित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Ambedkar University: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी शुरू करेगी 5 नए स्कूल, यहां देखें डिटेल्स

 

cuet_a.jpg


CUET UG तीन पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

इस बार अंडरग्रैजुएट्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) एग्जाम को तीन पारियों में आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2023 के लिए 11 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आप को बता दे CUET UG एग्जाम बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। NTA देश में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों एक्साम्स आयोजित करेगा।

यह भी पढ़ें: आईबीपीएस क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक



Source: Education