SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में करें आवेदन, 1022 पदों पर इंटरव्यू से होगा चयन
SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में जॉब्स की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई के इन पद पर आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2023 है। इस भर्ती के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में 1022 पद भरे जाएंगे। बैंक द्वारा 1 अप्रैल को जारी विज्ञापन (सं.CRPD/RS/2023-24/02) के अनुसार, चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के कुल 1022 पदों पर भर्ती का जानी है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए एसबीआई या किसी अन्य सरकारी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए कृपया भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
SBI Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया ?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए सबसे पहले प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करके शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 100 नंबरों के इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन लिस्ट तैयार की जाएगी।
SBI Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या ?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1022 पद भरे जाएंगे। इसके तहत चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। तीनों पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 60 साल और अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष निर्धारित की गयी है।
यह भी पढ़ें: NCERT 12वीं के पाठ्यक्रम में कई बड़े बदलाव, यहां पर देखें पूरी डिटेल्स
SBI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
2. अब आवेदन या उम्मीदवार करियर सेक्शन में जाएं।
3. यहां दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
4. अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
5. यहां अपने आवेदन पत्र में अपनी सम्पूर्ण जानकारी सबमिट करें।
6. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करें।
7. आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने के पश्चात उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तरह करना होगा आवेदन
Source: Jobs