fbpx

IPL 2023 : राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबले में आज जमकर बरसेंगे रन, जानें गुवाहाटी की पिच का हाल

RR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज 5 अप्रैल को शाम 7 बजे से राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 8वां मुकाबला खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरासपारा स्टेडियम में खेला जाने वाला यह आईपीएल का पहला मुकाबला है। बता दें कि दोनों ही टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है तो पंजाब किंग्स के भी 2 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट कम होने के कारण वह 5वें पायदान पर है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। आइये मैच से पहले जानते हैं गुवाहाटी की पिच का हाल।

बता दें कि राजस्थान की टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन के साथ ही जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं, स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके थे तो ट्रेंट बोल्ट और केएम आसिफ ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

वहीं, पंजाब किंग्स ने भी शिखर धवन की अगुवाई में जीत के साथ आईपीएल का आगाज किया था। पंजाब ने वर्षा बाधित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से हराया था। उस मैच में कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाने में सफल रहे थे।

गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट

यहां यह जानना जरूरी है कि गुवाहाटी का बरासपारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है। इस मैदान पर पहली बार आईपीएल का मैच खेला जाएगा। अभी तक इस मैदान पर कुल 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं। इसलिए टॉस यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस विकेट को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता रहा है।

यह भी पढ़ें : रिटायर होकर भी बेशुमार कमा रहे धोनी, टैक्स पेमेंट जानकर उड़े सबके होश

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पद्दिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : IPL में बेइज्जत होकर कप्तानी गंवाई, अब ब्रैडमैन से भी बेहतर है औसत



Source: Sports