डरा रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 5300 से अधिक नए मरीज, टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड
India Corona Update: भारत में कोरोना की रफ्तार लगतार बढ़ती जा रही है। हर रोज बीते 24 घंटों के मुकाबले मिलने वाले नए मरीज की संख्या एक लहर की ओर संकेत दे रहे हैं। कोरोना की रफ्तार पिछले छह महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। बात पिछले 24 घंटे की करें तो बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 5335 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 25,587 हो गई है. पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है। देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है। जरूरी निर्देश जारी कर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत पहुंचा-
स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.89 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक दी गई।
2826 मरीज हुए ठीक, दिल्ली में मिले 509 नए मरीज
पिछले 24 घंटों में कुल 2,826 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। इसी अवधि में किए गए 1,60,742 परीक्षणों से कुल परीक्षणों की संख्या 92.23 करोड़ हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 509 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि किसी के मरने की सूचना नहीं है।
बीते 24 घंटे में 6 लोगों की कोरोना से हुई मौत-
बात पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक खास प्रभावित नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 2 और पंजाब में 1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा केरल में भी एक मरीज ने जान गंवाई है।
बुधवार को देश में मिले थे 4435 नए मरीज
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 4,435 नए मामले सामने आए थे। बुधवार को सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से महाराष्ट्र में चार और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई।
यह भी पढ़ें – जनवरी 2022 के बाद इस समय भारत में कोरोना की सबसे तेज रफ्तार, नई लहर की आहट?
Source: National