fbpx

यामी गौतम ने पति आदित्य संग रुद्राभिषेक करते हुए शेयर की फोटो, तस्वीरें देख लोग बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

टीवी से फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय करने वाली बाॅलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gutam) आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं। यामी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। साल 2021 में एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी रचा ली। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना ही पसंद करती हैं। इस बीच उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में वे लाल जोड़े में सज-धजकर अपने पति आदित्य के साथ मिलकर रुद्राभिषेक करती नजर आ रही हैं। तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं जिन्हें फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि यामी गौतम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति आदित्य धर के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यामी अपने पति के साथ हिमाचल के शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। जहां उन्होंने सुहाग के लाल जोड़े में महादेव का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान दोनों पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे जो भी सफलता और प्यार मिल रहा है, वह सब मेरी प्यारी मां दुर्गा और भगवान शिव की वजह से है। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं! प्यार, आभार और सभी को धन्यवाद!’

यह भी पढ़े – वाॅर 2 में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे जूनियर NTR, स्पाई यूनिवर्स में हुई सुपरस्टार की एंट्री



गौरतलब है कि यामी गौतम और आदित्य धर ने शिव की पूजा करने के बाद ज्वाला देवी मंदिर में दर्शन भी किए। इस दौरान यामी ने दो तस्वीरों में डार्क पिंक कलर के वेलवेट सूट के साथ रेड कलर की चुनरी पहनी थी। वहीं तीसरी तस्वीर में वह येलो सूट में बेहद प्यारी नजर आईं। जबकि आदित्य ने लाइट ऑरेंज कलर की शर्ट और लोअर पहना था। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट कर दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ की है। अब तक इन तस्वीरों को काफी बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़े – स्पाई यूनिवर्स की ‘वाॅर 2’ का हिस्सा बनने के लिए जूनियर NTR ने ली मोटी फीस, ऋतिक रोशन भी रहे गए पीछे!



Source: Education

You may have missed