fbpx

RCB को क्या ठोका है! KKR के शार्दुल ठाकुर की 'क्लीनहिटिंग' के मुरीद हुए वीरेंदर सहवाग, जानिए क्या बोले उनके कोच सिद्धार्थ लाड

IPL 2023 virendra sehwag praise KKR shardul thakur : 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से ईडेन गार्डन में था। इस मैच के दौरान जो कुछ देखने को मिला वह हैरतअंगेज था। आईपीएल 2023 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैंड बजाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरी तरह फीकी नजर आई। केकेआर की इस जीत के सबसे बड़े हीरो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने अंत के 10 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। शार्दुल ने 29 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में 207 रन बना दिए। शार्दुल ने अपना 50 सिर्फ 20 गेंद में पूरा किया जो कि इस आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज 50 है। इससे पहले यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर कर चुके हैं।

आत्मविश्वास इनकी सबसे बड़ी ताकत है- सिद्दार्थ लाड

शार्दुल के कोच सिद्दार्थ कहते हैं- जो लोग शार्दुल की बैटिंग के बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए भले ही यह सरप्राइज हो, लेकिन हम लोग इनकी रेंज हिटिंग को काफी समय से देख रहे हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत खुद पर विश्वास है, जो इन्हें औरों से अलग बनाती है। क्लीन हिटिंग बिना क्लियर माइंडसेट के नहीं हो सकती| पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी शार्दुल की बैटिंग की तारीफ करते हुए एक बार कहा था अगर शार्दुल अपनी बैटिंग को सीरियसली लेने लगे तो वह एक अच्छे बैट्समैन बन सकते हैं।

लार्ड शार्दुल ‘जबरदस्त क्लीन हिटिंग’ – सहवाग

अपनी अविश्वसनीय पारी के दौरान शार्दुल ने एक से एक शानदार शॉट लगाया। जिसके फैन अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग भी हो गए। शार्दुल की पारी पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा लार्ड शार्दुल जबरदस्त क्लीन हिटिंग। इसका जवाब देते हुए शार्दुल बोले- जो सीखा आप ही से सीखा, फास्ट बॉलर को क्लीन हिट कैसे करना है, आपसे बेहतर कौन सिखा सकता है |

यह भी पढ़ें : IPL 2023: डेब्यू मैच के लिए 3 साल इंतजार किया, धोनी ने मौका देकर सुपरस्टार बना दिया
मैच में क्या हुआ?

मैच का जिक्र करें, तो इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया| शुरुआत में यह फैसला बेंगलुरु के पक्ष में जाता हुआ भी लगा| कोलकाता की टीम ने 50 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे| एक छोर से सिर्फ गुरबाज खड़े थे, लेकिन जब 44 गेंद में 57 रन की पारी खेल कर गुरबाज जब लौटे तब कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई| कोलकाता का यह हाल देखकर एक पल को लगा कि टीम शायद 20 और भी बल्लेबाजी ना कर पाए|

लेकिन तभी मैदान पर शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह नाम का तूफान आया| दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की| जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम 204 रनों तक पहुंच पाई| जवाब में विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई| लेकिन जैसे ही वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को केकेआर के कप्तान ने गेंद थमाई, पहले ही ओवर में उन्होंने विराट कोहली को चलता किया| जिसके बाद आरसीबी की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और आरसीबी 17.4 और में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई|

यह भी पढ़ें : एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया



Source: Sports