CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कल फिर से होंगे शुरू, यहां से करें अप्लाई
CUET UG 2023:: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG) 2023 में अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो अब कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से खोलने का फैसला किया है। आवेदन पोर्टल रविवार, 9 अप्रैल को फिर से खुलेगा और 11 अप्रैल, 2023, रात 11.59 बजे तक खुला रहेगा। उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च, 2023 को बंद कर दी गई थी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो 1 अप्रैल को खोली गई थी और 3 अप्रैल, 2023 को बंद कर दी गई थी। इस बार अंडरग्रैजुएट्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) एग्जाम को तीन पारियों में आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2023 में कुल 13.99 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेंगे।
यूजीसी के अध्यक्ष, जगदीश कुमार ने दी जानकारी
आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को फिर से खोलने की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी के अध्यक्ष, जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की। ट्वीट में लिखा है, कई छात्रों के अनुरोध के बाद, हमने रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है और मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब स्कूल मजबूर नहीं सकेंगे पेरेंट्स को एक ही दुकान से किताबें व ड्रेस खरीदने को, होगी कार्रवाई
इस साल 41% अधिक आवेदन
आपको बता दे की अंडरग्रैजुएट्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च, 2023 को समाप्त हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस साल CUET-UG 2023 के लिए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या में 41% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 2022 में 90 विश्वविद्यालय शामिल हुए थे, लेकिन 2023 स्नातक में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) को अपनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है। इसके साथ ही आवेदन फिर से होने के कारण अभी यह संख्या और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- THDC Recruitment: गेट स्कोर के माध्यम से यहां हो रही है भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स
Source: Education