fbpx

असद अहमद एनकाउंटर पर ओवैसी का सवाल, बोले – गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया, एनकाउंटर किया था क्या?

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहाकि, जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए। उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई। हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं। हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए AIMIM सुप्रीमो ओवैसी ने सवाल किया कि,मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’। आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं। महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?।



एनकाउंटर बता रहा है,आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने आगे कहाकि, आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है। आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है। अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते।

Video : लक्ष्मण सावदी पर भाजपा का तंज, अरुण सिंह बोले – बाद में पछताएंगे

वो रूल ऑफ गन के जरिए चलाते हैं सत्ता

सीएम योगी को निशाने पर रखते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, इससे संविधान में लोगों का भरोसा कम होता है। आप (योगी आदित्यनाथ) कानून को भूला देना चाहते हैं। वो रूल ऑफ गन के जरिए सत्ता चलाते हैं।

आपके पास तो मजबूत सबूत होगा

योगी आदित्यनाथ के मिट्टी में मिला देने के बयान पर ओवैसी ने कहा कि, वीडियो में जो लड़का दिखा और जिस लड़के को कल मारा गया, सरकार बोल दे कि दोनों एक हैं। दोनों एक है तो आपके पास तो मजबूत सबूत होगा। एफआईआर में आप कहते हैं कि, पीछे से टीम आई लेकिन पीछे तो दीवार है।

Video : निर्मला सीतारमण ने किया खुलासा, देश में 390 मिलियन मुद्रा ऋण दिया गया, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 68 फीसद रही



Source: National