World Earth Day 2023 : काफी इंटरेस्टिंग है वर्ल्ड अर्थ डे की हिस्ट्री, जानिए यहां
History of Earth Day : सबसे पहला अर्थ डे 22 अप्रैल 1970 को यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में मनाया गया था। सोच कर आश्चर्य होगा के साल 1970 से पहले पर्यावरण की रक्षा के लिए कोई कानून नहीं थे। इसलिए फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला काला धुआं हवा में घुल जाया करता था और कई टन जहरीले कचरे को आस पास पानी में फेंक सकते थे। इसी साल, प्लेनेट पर नेगेटिव असर को देखते हुए, सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडे (National Agenda) बनाने के लिए अर्थ डे मनाया। इस दौरान करीब बीस लाख अमेरिकन्स ने विभिन्न अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन किया। उन लोगों का एकजुट होना रंग लाया और पर्यावरण की रक्षा के लिए यू .एस . एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (U.S. Environmental Protection Agency) बनाई गयी। तभी से हर साल वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है।
Uniting for a Greener Future : अर्थ डे मानाने का उद्देश्य नेचर और एनवायर्नमेंटल अवेयरनेस को बढ़ावा देना है। इस दिन को मदर अर्थ डे भी कहा जाता है। हर साल 22 अप्रैल को यह दिन मनाया जाता है। अर्थ डे सेलिब्रेट करने के जरिये लोगों का ध्यान प्लेनेट की सुरक्षा और देखरेख की ओर खींचना है। कई प्रोग्राम्स, कम्पटीशन और सेमिनार के जरिये लोगों को प्लेनेट के प्रति अपना फर्ज निभाने के लिए जागरूक करना और प्रोत्साहित करना है।
Earth Day 2023 Theme : इस साल अर्थ डे का थीम सरकार, जनता, बिज़नेस हाउसेस और इंस्टीटूशन्स को एक जुट करके उन्हें अर्थ के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाना, प्लेनेट को ग्रीन करने के लिए जागरूकता फैलाना और लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस साल अर्थ डे का थीम ‘इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट’ (Invest in our planet) है। इस थीम का मतलब है की अगर हम कोशिश करेंगे, अपने एनवायरनमेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे और एक साथ मिलकर काम करेंगे तो पालनेट की रक्षा करना हमारी पहुंच में होगा।
Invest in Our Planet : अर्थ डे प्लेनेट से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सस्टेनेबल लाइफ को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह एक मौका है आने वाली जनरेशन के लिए एक हेल्दी, सेफ और ग्रीन प्लेनेट तैयार करने के साथ ही आज की जेनेरशन को प्लेनेट की रक्षा करने के लिए जागरूक करने का। यदि आज हमने अपने प्लेनेट का ख़याल नहीं रखा तो आने वाले समय में प्लेनेट के साथ-साथ हम सभी को भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस इम्पोर्टेन्ट दिन को सेलिब्रेट करते हुए हमें खुद को हर दिन यह याद दिलाना है की यह धरती हमारी माँ है और इससे हमें जीवन मिलता है। इसलिए यह जरूरी है की हम अपनी छोटी-बड़ी कोशिश से इस प्लेनेट को सुंदर और हरा बनाएं।
यह भी पढ़ें : वेकेशन के लिए असम बेहतरीन, यहां मुस्कुराता है नेचर
Source: Lifestyle