PM मोदी का केरल दौरा: बम हमले की धमकी देने वाला अरेस्ट, पड़ोसी को फंसने के लिए रची थी साजिश
केरल पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती बम हमले की धमकी भरा पत्र भेजा था। पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राज्य का दौरा करने जा रहे है। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के. सेतु रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को गिरफ्तार किया गया था। निजी दुश्मनी की वजह से उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए पत्र लिखा था। हमने उसे फोरेंसिक की मदद से खोज निकाला। पीएम मोदी के केरल दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस में भेजा था पत्र
कोच्चि के एक शख्स ने कथित रूप से मलयालम में लिखे इस पत्र को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के ऑफिस में भेजा था। इसके बाद सुरेंद्रन ने उसे पिछले हफ्ते पुलिस को सौंप दिया। शुरू में पुलिस ने एन.के जॉनी नाम के एक शख्स का पता लगाया, जिसका पता पत्र में दिया गया था। उस खत में कहा गया था कि पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह ही खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कोच्चि के मूल निवासी जॉनी ने पत्र लिखे जाने से इनकार किया।
कोच्चि वाटर मेट्रो राष्ट्र को सौपेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी कोच्चि वाटर मेट्रो भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह अपनी तरह की एक अनोखी परियोजना है। यह कोच्चि शहर में बिना बाधा के कनेक्टिविटी देने के लिए बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के जरिये कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी।
यह भी पढ़ें- PM मोदी 25 अप्रैल को केरल की पहली वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, शशि थरूर हुए खुश
पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे से पहले केरल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के. सेतु रमन रमन ने बताया कि सुरक्षा के लिए 2060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- केरल यात्रा में पीएम मोदी की जान को खतरा, भाजपा कार्यालय को मिला पत्र
Source: National