fbpx

PSEB 8th Result 2023: पंजाब बोर्ड आठवीं के नतीजे जारी, लवप्रीत कौर ने किया टॉप

PSEB 8th Result 2023: पंजाब बोर्ड आठवीं कक्षा के परिणाम का इंतजार समाप्त गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) ने आज कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में पहली रैंक लवप्रीत कौर और दूसरी रैंक गुरनकीत कौर ने हासिल की है। जो छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) में शामिल हुए हैं, वे पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गई। इस साल पंजाब बोर्ड आठवीं कक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है। पीएसईबी कक्षा 8वीं की परीक्षा में लवप्रीत कौर ने टॉप किया है। गुरनकीत कौर ने दूसरा और सिमरनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस साल कुल पास प्रतिशत 98.01 रहा है।

 

PSEB 8th रिजल्ट 2023: टॉपर्स तीनों लड़कियां
1. लवप्रीत कौर
2. गुरनकीत कौर रैंक
3. सिमरनप्रीत कौर

इस साल पीएसईबी कक्षा 8वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 5 फरवरी, 2023 से 22 मार्च, 2023 तक किया गया था। बरनाला के मनप्रीत सिंह ने पिछले साल PSEB कक्षा 8वीं की परीक्षा में टॉप किया था। होशियारपुर की हिमानी ने दूसरा और नवां तनेल की कर्मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया । 2022 में, लड़कियों ने लड़कों के 97.86% की तुलना में 98.70% के औसत पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 98.25% था। 8वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित सभी छात्रों को फाइनल मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से उपलब्ध होगी। मार्कशीट किस तारीख को बांटी जाएगी इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की CMAT के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड

 

result_a_1.jpg


PSEB 8th Result 2023 कैसे करें डाउनलोड ?

1. रिजल्ट जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
2. पंजाब बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
5. 8वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
6. छात्र आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट रख लें।



Source: Education