fbpx

Vastu Tips: आप भी तस्वीरों से सजाती हैं घर, तो आज ही हो जाएं अलर्ट, ये खूबसूरत तस्वीरें हो सकती हैं खतरनाक

Vastu Tips: do not apply this beautiful pic at home will be dangerous: छोटा सा ही हो, लेकिन हमारा घर सबसे सुंदर हो, यही आप भी सोचते हैं ना। यही नहीं अपने सपनों के घर को सजाने के लिए न जाने कितने जतन भी आप करती होंगी। कभी आपको घर के किसी कमरे को सजाना है, तो कभी किसी कमरे को। तो कभी किसी कमरे की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उन पर हैंड मेड हैंगिंग चीजों का यूज भी आप करती होंगी या फिर कुछ खूबसूरत तस्वीरें या पोस्टर लगाती होंगी। दरअसल कई लोगों को अपने घर की दीवारों पर खूबसूरत तस्वीरों से सजाना बेहद लुभाता है। लेकिन क्या आप इस बात पर भी ध्यान देती हैं कि कुछ तस्वीरें खूबसूरत होते हुए भी बेहद नकारात्मक प्रभाव देती हैं। दरअसल वास्तु शास्त्र और फेंग शुई के नियमों पर ध्यान दिया जाए, तो आंखों और मन को सुकून देने वाली खूबसूरत तस्वीरें कभी-कभी आपके घर-परिवार की खुशियों, आपके कॅरियर की सक्सेस, आपकी शिक्षा, बिजनेस में तरक्की को रोक देती हैं। आपके जीवन में कई संकट और मुश्किलों के दौर शुरू कर सकती हैं। आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देती हैं ये तस्वीरें। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कौन सी खूबसूरत तस्वीरें आपकी लाइफ के लिए हो सकती हैं खतरनाक और कैसे…

behte_hue_jharne_ki_tasveer.jpg

बहते झरने की तस्वीर
घर में कभी भी झरने को दर्शाने वाली तस्वीर नहीं लगाना चाहिए। बेहद खूबसूरत दिखने वाली यह तस्वीर आपके घर में आते ही आपके फिजूल खर्च में तेजी से इजाफा करती हैं। धीरे-धीरे आपका बजट बिगडऩा शुरू हो जाता है और आपके घर-परिवार की खुशियों को जैसे नजर लग जाती है। इसीलिए ऐसी तस्वीरों को कभी भी घर में न लाएं।

 

teen_mambers_ki_pic.jpg

तीन सदस्यों वाली तस्वीर
कई लोगों को अपने ही घर-परिवार के लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने फिर उन्हें घर की दीवारों पर सजाने का शौक होता है। लेकिन यहां भी आपको ध्यान देना होगा कि यदि इस तस्वीर में केवल 3 ही लोग हैं, तो ऐसी तस्वीर को कभी भी दीवार पर न सजाएं। फेंगशुई के नियम कहते हैं कि तीन सदस्यों वाली तस्वीर को फोटो फ्रेम करवाकर घर में रखना बेहद अशुभ माना जाता है। एक तस्वीर में यह सदस्य घर के हों या रिश्तेदार हों या फिर दोस्त तीन की संख्या में नहीं होने चाहिएं।

 

bhagwan_ki_tasveer.jpg

भगवान की तस्वीरें
फेंग शुई और वास्तु शास्त्र के नियम कहते हैं कि घर के हर कमरे या हर कोने में भगवान की तस्वीर या फोटो लगाना भी शुभ नहीं माना जाता। यदि आप भी ऐसा ही करती हैं या आपने भी हर कमरे में भगवान की तस्वीरें लगा रखी हैं, तो आज ही इन्हें हटा लें। हर कमरे में भगवान से आपको लाभ मिलने के बजाय हानि ही मिलेगी। इन तस्वीरों को किसी एक कमरे में या कोने में पवित्र जगह पर ही लगाएं।

sun_set_pic_dubte_suraj_ki_tasveer.jpg

डूबते सूरज की तस्वीर
नदियों, पर्वतों या सागरों और पेड़-पौधों के आस-पास मंडराते पक्षियों के बीच डूबते सूरज की लालिमा दर्शाती हुई पेंटिंग या तस्वीर किसे नहीं लुभाएगी। लेकिन आपको बता दें कि पर्वतों, पहाड़ों, नदियों या सागरों के बीच डूबते सूरज की तस्वीर आपकी लाइफ की खुशियों के लिए भी रेड अलर्ट साबित होती हैं। दरअसल डूबता सूरज कभी भी शुभ नहीं माना जाता। ये तस्वीरें निराशा बढ़ाने वाली होती हैं। इसलिए इनके दीवारों पर सजने के बाद ये आपकी लाइफ की खुशियों को धीरे-धीरे खत्म करने लगती हैं और घर-परिवार में अशांति का माहौल पैदा कर देती हैं। आपको उन्नति देने के बजाय लगातार अवनति की ओर ले जाती हैं।

 

इन तस्वीरों को भी आज ही कहें ना

– नकारात्मक तस्वीरों में महाभारत के युद्ध की तस्वीर, ताजमहल की तस्वीरें, किसी की कब्र या समाधि की तस्वीरें, कांटेदार पौधों की तस्वीरें, डूबती हुई नाव या जहाज की तस्वीरें, फव्वारे और जंगली जानवरों की तस्वीरें अगर आपने दीवारों पर सजा रखी हैं तो इन्हें आज और अभी उतार लें।

– यही नहीं आपको बंदर, सांप, गिद्ध, कबूतर, बाघ, कौआ, गरूड़, उल्लू, भालू, सियार, सूअर आदि जानवरों की तस्वीरें या मूर्तियां भी घर में कहीं नहीं लगानी या रखनी चाहिएं।

– ऐतिहासिक-पौराणिक घटनाओं को दर्शाने वाली तस्वीरें न लगाएं।

– कभी भी परिवार के मृत व्यक्तियों की तस्वीरें देवी-देवताओं के साथ न रखें। यदि आप अपने पूर्वजों की तस्वीरें लगाना ही चाहते हैं, तो उत्तर की दीवार पर इस तरह लगाएं कि उनका मुख दक्षिण की ओर हो। वहीं इन तस्वीरों को ऐसे लगाएं कि आते-जाते ये दिखाई न दें।

ये भी पढ़ें: Feng Shui Tips: डूबते बिजनेस से हैं डिप्रेस, तो आज से ही ट्राय करें फेंगशुई के ये टिप्स, फिर से मिलने लगेगी तरक्की

ये भी पढ़ें: Jaya Kishori: एक कथा की इतने लाख फीस लेती हैं जया किशोरी, जानिए उनकी कुल संपत्ति के बारे में और ये कहां करती हैं इनवेस्ट

You may have missed