IAF Agniveer Exam: अग्निवीर IAF परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, देखें डायरेक्ट लिंक
Agniveer IAF exam 2023: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट जैसी इनफार्मेशन स्लिप जारी कर दी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपनी एग्जाम डिटेल चेक कर सकते हैं। वायुसेना की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा. 17 मार्च, 2023 को इस वर्ष के लिए अग्निवीर वायु के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। कैंडिडेट अपनी एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन, डेट ऑफ़ बर्थ की डिटेसल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट को इस एग्जाम को क्वलीफाई करने के लिए लिखित परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें।
Agniveer IAF चयन प्रक्रिया ?
वायु सेना अग्निपथ योजना भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) आदि चरणों से गुजरने के बाद मेडिकल, दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन होगा। भारतीय वायु सेना अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152.5 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो फिर से ओपन, देखें नया शेड्यूल
अग्निवीर IAF परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप यहां से करें डाउनलोड ?
1. एग्जाम सिटी डिटेल्स के लिए ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
2. अब यहां वेबसाइट पर जाते ही पहले लॉगइन करें.
3. अब लॉगइन करने के लिए मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें.
4. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से एग्जाम सिटी देखें.
5. एग्जाम सिटी स्लिप आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी
6. अपनी डिटेल्स की एक कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- Summer Vacation: इस दिन से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Source: Jobs