fbpx

CBSE 10th Results 2023: 12वीं के बाद अब सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

CBSE Board 10th Updates: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। कुल 93.12% स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं में भी 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जिला टॉप रहा है। इस साल कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 93.12 प्रतिशत है रहा है और पिछले साल के 94.40 प्रतिशत रहा था। मतलब इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 1.28 प्रतिशत कम रहा है।

इसलिए नहीं होगी टॉपर्स की लिस्ट जारी

इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। इसके साथ ही बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें। ऐसा डिवीजन बोर्ड के द्वारा इसलिए लिया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को अनावश्यक और गैर जरूरी दबाव न झेलना पढ़ें और स्टूडेंट्स प्रेशर से बच सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट कर बधाई दी है।



स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अनपन रिजल्ट देखने के लिए अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर तथा अन्य विवरण दर्ज करना होगा। स्टूडेंट्स एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी सीबीएसई परिणाम 2023 कक्षा 10 का रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल सीबीएसई क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया गया था। बता दे आज सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। कुल 87.33% स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

इस साल सीबीएसई क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया गया था। बता दे आज सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। कुल 87.33% स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

result_a_1.jpg


CBSE Board 10th Results 2023 कैसे करें चेक ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब यहां उम्मीदवारों को रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी।
4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
6. सीबीएसई परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

 



Source: Education