HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 65.43% स्टूडेंट्स पास
HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल पास प्रतिशत 65.43 रहा है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल कुल 2,96,329 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
3 स्टूडेंट्स बने टॉपर्स
500 में से 498 नंबरों के साथ 3 स्टूडेंट्स टॉपर बने हैं। बोर्ड ने सोनू, हिमेश और वर्षा को 498 अंकों के साथ टॉपर घोषित किया है।
HBSE 10th result 2023: प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रहा बेहतर
सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत: 57.73 प्रतिशत और निजी स्कूल के स्टूडेंट्स का 75.65 प्रतिशत रहा है।
वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। एसएमएस पर 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को RESULTHB10 टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। बता दें इस बार हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। इसके लिए कुल 5 लाख 59 हजार 730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें हाईस्कूल के कुल 2,96,329 छात्र व इंटरमीडिएट के कुल 2,63,409 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
बोर्ड 12 क्लास का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। बता दें इस बार हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। इसके लिए कुल 5 लाख 59 हजार 730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें हाईस्कूल के कुल 2,96,329 छात्र व इंटरमीडिएट के कुल 2,63,409 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। स्टूडेंट्स को हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2023 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी उनके संबंधित स्कूलों से कुछ दिन बाद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मेट्रो में जॉब के लिए करें अप्लाई, 400 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी
HBSE 10वीं क्लास का रिजल्ट कैसे करें चेक ?
1. हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपनी डिटेल्स जैदी अपना रोल नंबर, जन्म तिथि भरें।
4. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. आपके परिणाम डिवाइस स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। भविष्य में उपयोग या संदर्भ के लिए सहेजें।
यह भी पढ़ें- Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी आज 71 हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
Source: Education