fbpx

Assam HSLC 10th Result 2023: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 72.69% हुए पास, ऐसे करें चेक

Assam HSLC 10th Result 2023: असम बोर्ड क्लास 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। असम बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। देखिया जूली के हिरडोंग ठकुरिया ने असम बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा 2023 में टॉप किया है। इस परीक्षा में कुल 72.69 फीसदी छात्र पाए हुए है। नतीजे जारी होने के साथ ही छात्रों के मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

लड़कों ने मारी बाजी

असम बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कों ने बाजी मारी है। इस परिणाम में 74.71 फीसदी छात्र 10वीं में पास हुए, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 70.96 प्रतिशत रहा। असम बोर्ड 10वीं में 61 छात्रों ने टॉप 10 स्थान में जगह बनाई है। जिले-वाइज नतीजों की बात करें तो चिरांग जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा 88.68% रहा है। इसके बाद धुबरी क्षेत्र का रिजल्ट सबसे खराब 63.35 फीसदी रहा। असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड में 4 लाख 19 हजार 887 बच्चों ने परीक्षा दी थी।

यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया ने स्वीकारी बृजभूषण सिंह की शर्त, कहा- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

ऐसे डाउनलोड करें असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.।
— होमपेज पर असम एचएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2023′ लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
— अब आपकी सक्रीन पर असम बोर्ड एचएसएलसी परिणाम 2023 नजर आएंगा।
— रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते है।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा 2000 के नोट का मामला , कहा- बिना ID के बैंक में जमा करने की नहीं मिलनी चाहिए अनुमति



Source: Education