fbpx

Malaysia Masters 2023: मैच के दौरान चोटिल हुए क्रिश्चियन अदिनाता, एचएस प्रणय को मिला फ़ाइनल का टिकट

HS Prannoy Malaysia Masters 2023: भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। शनिवार को सेमीफाइनल मुक़ाबले में प्रणय का मुक़ाबला इंडोनेशिया के क्रिश्चियन अदिनाता से था। जिसमें प्रणय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन तभी अदिनाता के घुटने में चोट लग गई औए उन्हें मैच छोड़कर जाना पड़ा।

एचएस प्रणय और क्रिश्चियन अदिनाता के बीच पहले सेट का भी खेल पूरा नहीं हो पाया। इस सेट की शानदार शुरुआत करते हुए प्रणय ने 7-0 से लीड बनाई थी। एक समय स्कोर 11-2 था और ऐसा लग रहा था कि प्रणय इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी को बहुत बुरी तरह हराएंगे। लेकिन तभी इंडोनेशियाई शटलर ने जोरदार वापसी की और स्कोर 15-15 तक ले आए। इसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

लेकिन जब स्कोर 19-17 था और प्रणय लीड कर रहे थे। तभी अदिनाता ने उछल कर शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन उनकी लेंडिंग सही नहीं रही और घुटने पर ज़ोर पड़ गया। इंडोनेशियाई शटलर तुरंत कोर्ट में एलईटी गया उर दर्द से कराहने लगा। इसके बाद क्रिस्टीन आदिनाथ को व्हीलचेयर की मदद से लेजाया गया। इसी के साथ यह मैच आधे में ही समाप्त हो गया और प्रणय को मलेशिया मास्टर्स के फ़ाइनल का टिकट मिल गया।

दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला चीनी ताइपे के लिन सु ओबी और चीन के वेंग होंगयांग के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाला शटलर फ़ाइनल में प्रणय से भिड़ेगा। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को सेमीफाइनल मुक़ाबले में विश्व नंबर नौ और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। टुंजुंग ने उन्हें सीधे सेटों में 21-14 और 21 – 17 से हरा दिया।



Source: Sports