टीम इंडिया से जुड़े मोहम्मद शमी, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन
WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में अब कुछ दिन ही शेष हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हालांकि अभी भी कुछ खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार पिछली गलतियों से सबक लेते हुए आईसीसी खिताब पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। इसको लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। बता दें शमी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही दे दी थी।
मोहम्मद शमी ने अपने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा था कि इंग्लैंड की हजारों मील की यात्रा अब शुरू होती है। अब मोहम्मद शमी इंग्लैंड पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। उम्मीद है कि वह इस बार भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे। क्योंकि वह इस समय फुल फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उन्होंने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑरेंज कैप हासिल की है।
शमी के टेस्ट करियर पर एक नजर
मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर शानदार रहा है। शमी ने कुल 63 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 27.48 की औसत से 225 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/56 है। शमी शुरू के ओवर्स में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें : ओवल में पहली बार होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानें यहां किसका पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अभी तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 31.27 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ शमी 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/56 है। इतना ही नहीं गेंद के साथ शमी बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
Source: Sports