fbpx

CBSE Supplementary Exam 2023: सीबीएसई क्लास 10th और 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 जुलाई 2023 में आयोजित करेगा। कक्षा 10, 12 की कंपार्टमेंट या पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। डेट शीट बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी और सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी। क्लास 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स जो या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 1 जून से 15 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

15 जून तक करें अप्लाई

CBSE क्लास 10वीं, 12वीं में कम अंक प्राप्त करने वाले जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं और एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन 15 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा। भारत से बाहर नेपाल के अलावा अन्य देशों के स्टूडेंट्स को 1000 और 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।

आपको बता दे बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा मिलने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। पूरक (supplementary) परीक्षा मुख्य परीक्षा 2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी। इस साल 10वीं क्लास के छात्रों को पूरक परीक्षा में 2 विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री परीक्षा के तहत 1 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- NCERT का बड़ा फैसला, 12वीं की किताब से हटेगा ‘खालिस्तान’ और ‘सिख राष्ट्र’ का जिक्र

 

apply.jpg


ऐसे करें सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद फाॅर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4. अब सभी विवरण दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें, सबमिट करें।

इस साल 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लासओं में गर्ल्स ने बॉयज से बेहतर प्रदर्शन किया है। क्लास 10 में गर्ल्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत गया है। वहीं, बॉयज का पास प्रतिशत 92.72 रहा हैं। क्लास 12वीं में गर्ल्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, 84.67 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board 5th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट जारी

 



Source: Education