fbpx

वास्तु दोष हो तो दिखते हैं ये लक्षण, दोस्त भी देते हैं धोखा, प्यार में भी मिलती है बेवफाई

Vastu Tips: How to know about Vastu dosh at home: अक्सर आपको ऐसे ही लोग मिल रहे हैं जिनके साथ रहते हुए आपका एक्सपीरियंस कहता है कि आपका वो साथी स्वार्थी है, तो एक दोस्त फायदा उठा रहा है, या फिर आपके लव पार्टनर से ही आप बेवफाई का शिकार हो चुके हैं…यह सब लक्षण बताते हैं कि आपके घर में कोई वास्तु दोष है, जो आपकी पूरी लाइफ पर असर डाल रहा है। ज्योतिष शास्त्र में वास्तु शास्त्र को विशेष महत्व दिया गया है। माना जाता है जरा सा वास्तु दोष पूरी जिंदगी तबाह करके रख देता है। आप चाहे कितने भी पैसे वाले क्यों न हो वास्तु दोष आपको घर से बाहर सड़क का रास्ता दिखा सकता है। ऐसे में संभलना और उसका उपाय करना ही आपकी लाइफ और उसकी खुशियों को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। भोपाल की न्यूमेरोलॉजिस्ट तथा वास्तु एक्सपर्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं, आपकी डेली लाइफ में दिखाई देने वाले ऐसे लक्षण या सिम्पटम्स जो बताते हैं घर में कोई वास्तु दोष है और उसके उपाय से आप अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख वास्तु शास्त्र और लोक मान्यताओं पर आधारित है…

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_always_feel_tired.jpg

दिनभर आलस और थकान से रहते हैं परेशान
जब घर में वास्तु दोष होता है, तो आप चाहे पूरे आठ घंटे की नींद क्यों न लेते हों, इसके बावजूद आप एनर्जेटिक फील नहीं करते। हर समय कमजोरी और थकान आपको परेशान करती है। यही नहीं अपनी पसंद का कोई भी ड्रिंक लेने के बावजूद आपको एनर्जी फील नहीं होती। यह एक बड़ा लक्षण है, जो बताता है कि आपके घर में वास्तु दोष है।

 

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_can_not_leave_your_comfort_zone.jpg

ईजी और कम्फर्ट जोनसे नहीं निकल पाते बाहर
आजकल आपको कुछ लोग ऐसे मिल जाएंगे, जो एक कम्फर्ट जोन में हैं और उससे बाहर नहीं निकलना चाहते। भले ही जॉब या बिजनेस में उनकी लाइफ ग्रोथ करने के बजाय ठहरती जा रही हो। लेकिन वे उसे छोडऩे या बदलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते। यहां तक कि किसी के साथ संबंध खराब होने के बावजूद उन लोगों से जुड़े रहते हैं। इस स्थिति में हमारे अंदर जीवन में कुछ नया करने की ऊर्जा और प्रेरणा की कमी होती जाती है और हम कठोर निर्णय नहीं ले पाते। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, तो ध्यान दें आपके घर में वास्तु दोष है।

vastu_tips_how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_always_feel_sick.jpg

कोई बीमारी नहीं फिर भी रहते हैं हमेशा बीमार
कुछ लोग बिना किसी बीमारी के लगातार बीमार बने रहते हैं। छोटी-मोटी बीमारियां उन्हें डॉक्टर के पास पहुंचा ही देती हैं। लेकिन डॉक्टर भी उसका इलाज नहीं कर पाता। शरीर में हमेशा कमजोरी का अहसास बना रहता है। जिंदगी की खुशियां कम सी नजर आती हैं। ऐसी लाइफ इशारा करती है कि आपके घर में वास्तु दोष है, आपको तुरंत इसका उपाय करना चाहिए।

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_effect_on_relations.jpg

हमेशा पड़ता है स्वार्थी लोगों से पाला
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपके साथ ही ऐसा क्यों होता है कि हमेशा स्वार्थी लोगों से ही पाला पड़ता है। बिजनेस हो या जॉब आपका लोग बहुत फायदा उठाते हैं। आपके दोस्त और यहां तक कि आपका लव पार्टनर भी आपके साथ दगा करता है, तो कुल मिलाकर हर संबंध सिर्फ फायदे के लिए ही बन रहे हैं, तो तुरंत वास्तु दोष के बारे में पता करें और जल्द ही इसका समाधान करवा लें, क्योंकि कई बार वास्तु दोष के कारण भी संबंध ऐसे ही रहते हैं।

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_stopped_the_growth.jpg

बिजनेस या जॉब में आ रही हैं परेशानियां
अगर आपके जॉब या बिजनेस में लगातार रुकावटें आ रही हैं, जीतोड़ मेहनत करने के बावजूद आपको सफलता नहीं मिल रही है। इसके कारण आप निराश होने लगे हैं, हो सकता है कि डिप्रेशन आप पर हावी होने लगें और आप चाहकर भी इस उलझन का कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे, तो आपको वास्तु दोष के बारे में जानने और समझने की जरूरत है।

 

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_sadness.jpg

लाइफ में नहीं है कोई उत्साह, एक अधूरापन है

अगर आपके पास जीवन का हर सुख है, मान-सम्मान, पैसा, प्यार सबकुछ…। लेकिन इन सब के बावजूद आपके जीवन में कोई उत्साह नहीं है, आप खुद में अकेलापन और अधूरापन महसूस करते हैं। कोई भी काम आपको खुशी का अहसास नहीं दे रहा, तो सतर्क हो जाएं, यह इशारा है कि आपके घर में वास्तु दोष है और आपको तुरंत इसे जानकर इसका उपाय करने चाहिए।

 

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_disputes_in_family.jpg

बेवजह परिवार से बिगडऩे लगें संबंध
कभी-कभी आपकी लाइफ में ऐसी परेशानियां आने लगती हैं कि आपका पारिवारिक जीवन ही तनाव में गुजरने लगता है। धीरे-धीरे आप हर रिश्ते में एक दूरी सी महसूस करने लगते हैं। आपसी मतभेद सुलझने के बजाय बढ़ते ही चले जाते हैं। आप कहना कुछ और चाहते हैं और समझ कुछ और लिया जाता है। छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो जाता है। यह लक्षण भी वास्तु दोष की ओ इशारा करते हैं।

vastu_tips__how_to_know_about_vastu_dosh_at_home_depression.jpg

बेवजह का तनाव रहता है हावी

अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है कि बिना किसी वजह के ही आप खुद को तनाव से घिरा महसूस करते हैं। और इसका असर आपके काम पर भी नजर आने लगा है। बिजनेस हो या फिर जॉब आप ऑफिस पहुंचकर भी नेगेटिविटी फील करने लगे हैं, तो ध्यान दें यह भी वास्तु दोष के कारण हो सकता है।

* अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है, तो एक बार वास्तु एक्सपर्ट को घर या प्रतिष्ठान दिखाकर सलाह जरूर लें और अगर वास्तु दोष है, तो उसे तुरंत दूर करने के उपाय भी करवा लें। जल्द ही आपका जीवन बदलने लगेगा। खुशियां आपके द्वार पर फिर से दस्तक देने लगेंगी। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट जरूर करें और अगर अच्छा लगा हो, तो शेयर करना न भूलें।